*गोपेश्वर घिघराण मोटर मार्ग पर हुई कार दुर्घटना में 1 की मौत व एक व्यक्ति हुआ घायल*
*गोपेश्वर घिघराण मोटर मार्ग पर हुई कार दुर्घटना में 1 की मौत व एक व्यक्ति हुआ घायल*
गोपेश्वर।
गोपेश्वर-घिघराण मोटर मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक वाहन नियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी में घिंघराण रोड नया बस अड्डा के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर राजेन्द्र सिंह रौतेला पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे जहां वाहन संख्या–UK-07-DU-7674 (NIOS) घिघंराण रोड से नीचे बाई पास रोड़ पर गिर रखा था। वाहन में दो लोग सवार थे, जिनमें से *अमित भण्डारी पुर ईश्वर सिंह भण्डारी निवासी बटलेश्वर रोली ग्वाड थाना व जनपद चमोली उम्र 21 वर्ष* को प्राथमिक उपचार के पश्चात अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है वहीं दूसरे व्यक्ति कि उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।
*नाम पता मृतक-*
सलमान पुत्र मोहम्मद नजीर निवासी कोठियाल सैण जनपद चमोली उम्र 23 वर्ष हैं ।
Post Comment