डीएम स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश पर एकेश्वर ब्लॉक में लगाया गया आधार कैंप, ग्रामीणों को मिली बड़ी सुविधा

डीएम स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश पर एकेश्वर ब्लॉक में लगाया गया आधार कैंप, ग्रामीणों को मिली बड़ी सुविधा

  • जिलाधिकारी की पहल से एकेश्वर ब्लॉक में आधार कैंप, ग्रामीणों को मिली बड़ी सुविधा
  • 60 लोगों ने बनवाए आधार कार्ड, जिलाधिकारी का जताया आभार

पौड़ी : जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश पर एकेश्वर ब्लॉक में शुक्रवार को विशेष आधार कैंप आयोजित किया गया। इस पहल से ग्रामीणों को उनके क्षेत्र में ही आधार संबंधी सेवाएं उपलब्ध हुईं। कैंप में पहले दिन ही 60 से अधिक लोगों ने नए आधार कार्ड बनवाए और अपडेट कराया। अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके, इसके लिए कैंप शनिवार को भी जारी रहेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील दिवस चौबट्टाखाल के दौरान आधार सेवाओं की कमी तथा आधार बनाने में समस्या आने की शिकायत मिली थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी को एकेश्वर ब्लॉक में कैंप लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि हर नागरिक को सुविधाएं उनके निकट उपलब्ध हों और किसी को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब उन्हें आधार अपडेट कराने के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ा। उन्होंने जिलाधिकारी और प्रशासन का आभार जताया कि उनकी समस्या का त्वरित समाधान किया गया।

Previous post

डीएम स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एनकॉर्ड समिति की बैठक आयोजित, जनपद को नशामुक्त बनाने को लेकर दिए सख्त निर्देश

Next post

MDDA का अवैध निर्माणों पर एक्शन मोड जारी, अवैध निर्माण करने वालों पर गिरी गाज

Post Comment

You May Have Missed