डीएम स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश पर सुरक्षित दीपावली के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीमों ने किया बाजारों का संयुक्त निरीक्षण

डीएम स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश पर सुरक्षित दीपावली के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीमों ने किया बाजारों का संयुक्त निरीक्षण

  • धनतेरस पर जिले में राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा आतिशबाज़ी की दुकानों में सुरक्षा मानकों की जाँच, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

पौड़ी : प्रकाश पर्व दीपावली में पटाखों की आतिशबाजी से संभावित खतरों से बचने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से बाजारों का निरीक्षण कर नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया गया।

​शनिवार को धनतेरस के दिन राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा जनपदभर के सभी स्थानीय बाजारों के निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों की संयुक्त टीमों द्वारा आतिशबाज़ी की बिक्री, भंडारण और सुरक्षा मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित किया गया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों ने दुकानों के लाइसेंस, भंडारण की मात्रा और सुरक्षा उपकरणों (जैसे अग्निशमन यंत्र) की उपलब्धता की गहन जाँच की। इस दौरान, आतिशबाज़ी और पटाखों से होने वाले संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए, सभी विक्रेताओं को कड़ी हिदायत दी गयी कि वे सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

​जिलाधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि पर्व के दौरान किसी भी अप्रिय घटना या दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस एवं राजस्व विभाग का यह संयुक्त अभियान त्यौहार समाप्ति तक जारी रखें। उन्होंने सभी विक्रेताओं और आम जनता से अपील की है कि वे जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन कर सुरक्षित दीपावली मनाने में सहयोग करें।

Previous post

डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने की आधार केंद्रों की समीक्षा, आधार केंद्रों में पूर्ण व सुगम सेवाओं के लिए रजिस्ट्रार एजेंसियों को दिए निर्देश

Next post

श्री केदारनाथ धाम यात्रा : भकुंट भैरवनाथ जी के कपाट शीतकाल के लिए विधिवत पूजा अर्चना पश्चात हुए बंद

Post Comment

You May Have Missed