श्रावण मास के पहले सोमवार को चमोली के शिव मंदिर में लगा रहा तांता

श्रावण मास के पहले सोमवार को चमोली के शिव मंदिर में लगा रहा तांता

गोपेश्वर (चमोली)। श्रावण माह की सक्रांति पर बदरीनाथ धाम के केदारेश्वर मंदिर के साथ ही सभी शिव मंदिरों में सोमवार को शिव भक्तों का तांता लगा रहा। यहां सुबह से ही शिव भक्तों ने मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा-अचर्ना की। जिले में गोपीनाथ मंदिर, बटलेश्वर, तुलसी महादेव, रुद्रनाथ, कल्पेश्वर, सकलेश्वर सहित सभी मंदिरों में दिनभर शिव भक्तों को हुजूम उमडा रहा। वहीं बदरीनाथ धाम में रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी की ओर से धाम के केदारेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। बदरीनाथ धाम में स्थानीय लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों ने भी भगवान केदारेश्वर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।

Post Comment

You May Have Missed