*77वां स्वतंत्रता दिवस पर एसपी ने सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी,कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया*
*77वां स्वतंत्रता दिवस पर एसपी ने सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी,कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया*
गोपेश्वर।
77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर *पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल* द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर में ध्वजारोहण किया गया।
अधिकार/कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए, देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद कर देश की एकता, अखंडता एवं आपसी सौहार्द्र बनाये रखने तथा अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी, सत्यनिष्ठा एवं मित्रवत व्यवहार से करने को कहा गया। जिससे आमजमानस अपने समस्त कार्यों को पूरी स्वतंत्रता व निडरता के साथ कर सकें। वहीं समस्त अधिकारी,कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित कर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में *पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, व कोतवाली कर्णप्रयाग में *पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी* द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अधिकारी/कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया गया।
Post Comment