*चमोली करंट हादसे में मृतको के परिजनों को नौकरी व उचित मुआवजा की मांग को लेकर जनप्रतिनिधि पहुँचे डीएम कार्यालय*
गोपेश्वर ।
चमोली में बीते 19जुलाई को नमामि गंगे परियोजना में करंट हादसे के मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग को लेकर छेत्रिय जनप्रतिनिधियों ने सड़को पर प्रदर्शन और डीएम कार्यालय का घेराव किया।
छेत्रिय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रशासन और विभाग की लापरवाही के कारण 19जुलाई को 16 लोगों की असामयिक मौत हो गई। घटना के दिन परिजनों ने उचित मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग रखी थी। लेकिन 1 महा बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार ठका हुआ महसूस कर रहे हैं। कहा कि मृतक परिवार के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाय । पीडित परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी दी जाय। कहा परिवार अति गरीब हैं कमाऊ मुखिया के चले जाने से परिवार के लालन-पालन और आजिविका का संकट खड़ा हो गया है। इस मौके पर बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, जिलापंचायत सदस्य विक्रम बर्तवाल, प्रधान संघठन अध्यक्ष नयन कुंवर,ऊषा रावत, राजदीप फरसवान आदि मौजूद थे।
Post Comment