*जंगल से लौट रही महिला के पीछे दौड़ा गुलदार, भागकर बचाई जान*

*जंगल से लौट रही महिला के पीछे दौड़ा गुलदार, भागकर बचाई जान*

*जंगल से लौट रही महिला के पीछे दौड़ा गुलदार, भागकर बचाई जान*

चमोली।

 

आदिबदरी तहसील के बूंगा गांव में जंगल से घास लेकर लौट रही एक महिला और कुत्ते के पीछे गुलदार दौड़ पड़ा। महिला ने हिम्मत दिखाई और कुत्ते को लेकर किसी तरह वहां से भागी और दोनों की जान बचाई। बूंगा सहित आसपास के गांवों में लगातार गुलदार की दहशत बनी है। कांसुवा के लक्ष्मण सिंह कुंवर ने बताया कि बुधवार दोपहर को बूंगा गांव की पुष्पा देवी घास लेकर जंगल से लौट रही थी। साथ में एक कुत्ता भी चल रहा था। इस दौरान रास्ते में उसे गुलदार दिखा और दोनों पर हमला करने के लिए दौड़ा। इस पर

महिला और कुत्ता जान बचाकर वहां से दौड़े लेकिन गुलदार ने कुत्ते पर झपट्टा मार दिया। मगर कुत्ता घायल होने से बच गया।

झपट्टा मारने के दौरान गुलदार कुछ दूर लुढ़क गया। इतने में महिला ने हिम्मत दिलाई और कुत्ते को लेकर वहां से किसी तरह जान बचाकर दौड़ी और गांव पहुंची। इसके बाद उसने ग्रामीणों को आपबीती बताई। ग्रामीण लक्ष्मण कुंवर ने बताया कि बीते दो दिनों में गुलदार दो मवेशियों को मार चुका है। उन्होंने वन विभाग और प्रशासन से गुलदार को पकड़ने की मांग की।

Post Comment

You May Have Missed