*पुलिस इलेवन ने पत्रकार इलेवन को हराया,गोपेश्वर में खेला गया मैत्री मैच*
*पुलिस इलेवन ने पत्रकार इलेवन को हराया,गोपेश्वर में खेला गया मैत्री मैच*
गोपेश्वर ।
पुलिस मैदान में पुलिस प्रशासन एकादश और पत्रकार इलेवन के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच आयोजित हुआ, जिसमें पुलिस एकादश ने 16वें ओवर में पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने मैच की शुरुआत की। टॉस जीतकर पत्रकार इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर टीम ने शानदार 172 रन जोड़े। टीम की ओर से मनोज रावत ने शानदार 52 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस एकादश की टीम ने मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह और हेड कांस्टेबल प्रवीण के चौके व छक्कों की मदद से 16वें ओवर में पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया। पत्रकार इलेवन की ओर से 48 गेंदों में 52 रन और पुलिस की ओर से 35 गेंदों में 85 रन बनाने पर हेड कांस्टेबल प्रवीण को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुलिस टीम की कप्तान एसपी रेखा यादव ने कहा कि यह मैच सद्भावना के उद्देश्य से जनजागरुकता के तौर पर आयोजित किया गया। मैच के पश्चात विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की गई। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह के अलावा कई अधिकारी व मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
Post Comment