*विकासखंड देवाल के विभिन्न तोको में विद्युतीकरण करने की मांग*
थराली।
प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवाल प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने अपनी विकासखंड के कई ग्राम पंचायत के तोको में आज भी विद्युतीकरण ना होने के कारण यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल यादव से मुलाकात कर माँग करते हुए कहा कि विकासखंड देवाल के ग्राम पंचायत कोटेडा के कोटियापार तोक, ग्राम पंचायत पलवारा के ग्वान खरक तोक, ग्राम पंचायत बेराधार के बमोटिया तोक, ग्राम पंचायत रामपुर के गोडया तोक, ग्राम पंचायत उदयपुर के नामड तोक तथा रेन के तुना चेक रेन तोक मे बिजली की लाइन ना होने के कारण आज भी यहां के लोग अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं उन्होंने पत्र देकर कहा कि ग्रामीणों को विद्युत व्यवस्था से आच्छादित कर विद्युत कनेक्शन दिया जाए वही प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन गांवो का विद्युतीकरण कर दिया जाएगा इस अवसर पर उनके साथ नरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधान लीलाराम, रणजीत सिंह, कमल सिंह, शीतल सिंह आदि मौजूद थे।
Post Comment