*नन्दानगर ब्लाक के चौन घाट में 28 जनवरी को आयोजित होगा बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर।*
*नन्दानगर ब्लाक के चौन घाट में 28 जनवरी को आयोजित होगा बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर।*
गोपेश्वर।
माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/माननीय जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में 28 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज चौन घाट (घूनी रामणी), विकासखंड नन्दानगर (घाट) में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। जानकारी देते हुए सिविल जज (सी0डि0)/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सिमरनजीत कौर ने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर में आम जनमानस को विधिक जानकारियों के साथ जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और आम जनमानस की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के माध्यम नि‘शुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करते हुए शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
Post Comment