*बदरीनाथ हेमकुंड में नये साल में पहला हिमपात, ऊपरी इलाकों में ठंड बढ़ी*

*बदरीनाथ हेमकुंड में नये साल में पहला हिमपात, ऊपरी इलाकों में ठंड बढ़ी*

*बदरीनाथ हेमकुंड में नये साल में पहला हिमपात, ऊपरी इलाकों में ठंड बढ़ी*

गोपेश्वर।

एक लम्बे इंतजार के बाद बुधवार को चमोली जिले के ऊपरी इलाकों में हिमपात हुआ। बदरीनाथ में नये साल का पहला हिमपात बुधवार को हुआ । बदरीनाथ के निकट हनुमान चट्टी में भी वर्ष का पहला हिमपात हुआ ‌ ।
बद्रीनाथ पहुंचे बंड विकास संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी अतुल शाह , पांडुकेश्वर बद्रीनाथ के निवासी जयदीप मेहता ने बताया हनुमान चट्टी से लेकर बद्रीनाथ में बुधवार को साल 2024 का पहला हिमपात हुआ । हालांकि हल्का हिमपात हुआ । पर अब इस इलाके में हिमपात होने की आस बंधी है। बुधवार को हेमकुंड , रुद्रनाथ की पहाड़ियों पर भी हल्का हिमपात हुआ

Previous post

*कार खाई में गिरी चालक गंभीर रूप से हुआ घायल,हायर सेंटर रेफर किया*

Next post

*सड़क की मांग के लिए सड़कों पर उतरे ग्रामीण,जिला मुख्यालय गोपेश्वर में निकाली जनाक्रोश रैली,जिला अधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन धरना नारेबाजी*

Post Comment

You May Have Missed