*38 साल बाद यात्रा भ्रमण पर जाएगी मां नैणी देवी की डोली*, *समीती के प्रतिनिधियों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर विभिन्न मांगे रखी*

*38 साल बाद यात्रा भ्रमण पर जाएगी मां नैणी देवी की डोली*, *समीती के प्रतिनिधियों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर विभिन्न मांगे रखी*

*38 साल बाद यात्रा भ्रमण पर जाएगी मां नैणी देवी की डोली*,

*समीती के प्रतिनिधियों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर विभिन्न मांगे रखी*

गोपेश्वर।

चमोली जनपद के नारायाबगड़ ब्लाक के भटियाणा(उत्तरी कड़ाकोट) की अराध्य मां नैणी देवी की डोली 38 वर्षों के बाद दिवारा भ्रमण पर जाएगी। गुरूवार को मां नैंणी देवी सेवा समिति के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना को ज्ञापन सौंप कर विभिन्न मांगे की।
समिति के अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद डिमरी ने सौंपे हुए ज्ञापन में कहा कि उत्तरी कडाकोट क्षेत्र की अराध्या देवी मां नैंणी देवी की देवरा यात्रा आगामी 17 सिंतबर से शुरू होंगी व 24 मार्च को संपंन्न होंगी। कहा कि सोनला, कण्डारा, भटियाणा, व नारायणबगड़, परखाल, भटियाण मोटर मार्ग भारी बारिश व अतिवृष्टि से जगह जगह पर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे संबंधित विभाग से यात्रा से पूर्व सुधारिकरण का कार्य किया जाय। वहीं दिवारा यात्रा में शांति व्यवस्था को देखते हुए 6 नागरिक प्रशासन, पुलिस बल की व्यवस्था, पूजा दिवसों में क्षेत्र में विभिन्न विभागों के शिविर, स्टाल लगाये जाये, स्वास्थ्य शिविर, 10-12 प्रीफ्रेब्रिकेटेड शौचालयों की व्यवस्था की मांग की। इस मौके पर उपाध्यक्ष उदय सिंह नेगी, कल्पेश्वर रतूड़ी, सचिव जगत सिंह बुटोला, हरीश प्रसाद थपलियाल, वरिष्ठ संरक्षक द्वारिका प्रसाद देवराड़ी, संरक्षक सदानंद रतूड़ी, मोहन प्रसाद देवराड़ी, कोषाध्यक्ष आनंद सिंह रावत, नरेश प्रसाद, दलवीर सिंह नेगी, ग्राम प्रधान कोट भूपेंद्र नेगी व विक्रम नेगी आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed