*पोखरी में बीडीसी मेंबर की तीन संतान होने का मामला सामने आया*

*पोखरी में बीडीसी मेंबर की तीन संतान होने का मामला सामने आया*

*पोखरी में बीडीसी मेंबर की तीन संतान होने का मामला सामने आया*

पोखरी ।

 

पोखरी में जिलासू वार्ड की क्षेपंस सलमा बेगम की तीन संतानों का मामला सामने आया है। खंड विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य ने जिलासू वार्ड की क्षेपंस सलमा बेगम की तीन संतान का मामला सामने आने का खुलासा किया है। पंचायत राज एक्ट के तहत 2 से अधिक बच्चे होने पर कोई भी प्रत्याशी पंचायत चुनाव नहीं लड़ सकता । निर्वाचित होने के पश्चात यदि तीसरी संतान पैदा होती है तो वह पद पर नहीं रह सकता। उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार सलमा बेगम ने 1 सितम्बर को कर्णप्रयाग चिकित्सालय में तीसरी संतान को जन्म दिया जबकि उनकी अस्पताल में भर्ती होने से पूर्व पहले से ही दो संतान हैं। इस बात का उल्लेख अस्पताल के एडमिट कार्ड में दर्ज है। मामले में खंड विकास अधिकारी पन्ना लाल ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

Post Comment

You May Have Missed