*महिला होमगार्ड भर्ती में 1500 आवेदन हुए जमा*, *आवेदन जमा की अंतिम तिथि 23 अगस्त को*

*महिला होमगार्ड भर्ती में 1500 आवेदन हुए जमा*, *आवेदन जमा की अंतिम तिथि 23 अगस्त को*

*महिला होमगार्ड भर्ती में 1500 आवेदन हुए जमा*,

*आवेदन जमा की अंतिम तिथि 23 अगस्त को*

गोपेश्वर संवाददाता।
उत्तराखंड होमगार्ड विभाग में 320 महिला होमगार्ड कमांडरों की भर्ती के लिए चमोली जनपद में आवेदन जमा होने शुरू हो गए है। जिला होमगार्ड कमांडेड एस के शाहू ने बताया कि पहले चरण में टिहरी, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, यूएसनगर में भर्ती होंगी। कहा कि चमोली जनपद में 32 पदों पर नियुक्ति होनी है। कहा कि 3 अगस्त से ही आवेदन आने शुरू हो गए थे। जिसमें अभी तक कुल 1500 से अधिक आवेदन जमा हो चुके है। जबकि 23 अगस्त को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है।

Post Comment

You May Have Missed