*मंडल-चोपता मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटना ग्रस्त,वाहन में सवार सभी सुरक्षित*
*मंडल-चोपता मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटना ग्रस्त,वाहन में सवार सभी सुरक्षित*
गोपेश्वर
मंडल और चोपता के बीच एक वाहन सड़क से नीचे गिरा । वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित निकाल लिये गये ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार
वर्चुअल थाना पुलिस कार्यालय गोपेश्वर से वट्सअप के माध्यम से सूचना मिली कि मण्डल चोपता रोड पर मण्डल से लगभग 15 किमी0 चोपता की ओर वाहन संख्या HR-29A 55-8778 क्रेटा कार अनियन्त्रित होकर सड़क से करीब 02 मीटर नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गयी है। सूचना पर थाना गोपेश्वर से पुलिस बल तत्काल मय आपदा उपकरणों के घटनास्थल रवाना हुआ। मौके पर जाकर तत्काल रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को सुरक्षित वाहन से बाहर निकाला गया तथा अन्य वाहन के माध्यम से प्राथमिक उचार हेतु मण्डल में स्थित प्राईवेट क्लीनिक पर भेजा गया। यात्रियों को हल्की चोट खरोच आयीं हैं तथा सभी अपने आप को स्वस्थ बता रहे हैं। वाहन में सवार
राजी सिंह पुत्र श्री हरि चन्द सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी प्लाट नं0 130 सैक्टर 7ए फरीदाबाद, अनिल कुमार पुत्र श्री युद्धवीर सिंह उम्र 29 वर्ष, ओम प्रकाश सिंह पुत्र श्री सकल दीप सिंह उम्र 38 वर्ष, नवीन पुत्र श्री रामस्वरुप गांधी उम्र 41 वर्ष, पुनीत सिंह उम्र 37 वर्ष थे ।
पुलिस ने बताया यात्रियों से जानकारी ली गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग फरीदाबाद से श्री केदारनाथ यात्रा के लिए आये थे, रविवार को केदारनाथ से चोपता मण्डल होते हुए अपने घर फरीदाबाद वापस जा रहे थे। वाहन चालक द्वारा बताया गया कि केदारनाथ यात्रा के दौरान काफी थकान होने के कारण चोपता से आगे मुझे हल्का नींद का झौंका आ गया जिस कारण वाहन सड़क से नीचे गड्डे में उतरकर क्षतिग्रस्त हो गया। मण्डल में उपचार के बाद सभी यात्रियों को गोपेश्वर थाने पर लाया गया तथा पुनः जिला चिकित्सालय से उपचार लिए जाने के सम्बन्ध में पूछा गया तो सभी के द्वारा अपने आप को स्वस्थ होना बताया। यात्रियों को स्थानीय होटल में रुकवाया गया है। उक्त क्षतिग्रस्त वाहन की सुरक्षा हेतु चौकी मण्डल एवं चैक पोस्ट धोतीधार पर नियुक्त कर्मचारीगणों को द्वारा आर.टी. सैट बताया गया है।
Post Comment