*ड्रीम इलेवन’ की लत ने चोरी झपटी के लिए किया मजबूर,आरोपी गिरफ्तार*
*ड्रीम इलेवन’ की लत ने चोरी झपटी के लिए किया मजबूर,आरोपी गिरफ्तार*
गोपेश्वर।
फोन पर टीम इलेवन बनाने की लत और जुनून ने महिला से फोन छीनकर भागने वाले ब्यक्ति को चोरी किये फोन के साथ गिरफ्तार कर दिया है
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कमल सिंह निवासी सिंहधार जोशीमठ ने रविवार को कोतवाली जोशीमठ में आकर तहरीर दी कि उसकी पत्नी सतेश्वरी देवी शनिवार को नृसिंह मन्दिर दर्शन करने हेतु जा रही थी तभी रास्ते में चलते हुए एक अज्ञात व्यक्ति उनकी पत्नी के कान में लगा मोबाइल फोन छीनकर भाग गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कोतवाली जोशीमठ पर *मु0अ0स0 29/2023 धारा 379/356 भा0द0वि० बनाम अज्ञात* पंजीकृत करते हुए विवेचना उ0नि0 दिलबर सिंह कण्डारी के सुपुर्द की । एस पी रेखा यादव ने प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ राकेश भट्ट को अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के लिए-निर्देश दिये ।कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा मामले के अनावरण हेतु एक पुलिस टीम गठित की गई, अज्ञात मोबाइल चोर की पतारसी-सुरागरसी व तलाश में कस्बा जोशीमठ क्षेत्र में पुलिस टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते मुखबिर खास की सूचना पर अज्ञात व्यक्ति को सकलानी ढाबे के निकट पानी के धारा के पास से गिरफ्तार किया गया। इस व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम मकान सिंह पंचवटी होटल जोशीमठ, स्थायी पता एकलिंग पो0ओ0 बुडना पट्टी लस्या थाना जखोली जिला रुद्रप्रयाग बताया । पुलिस ने बताया इस व्यक्ति की तलाशी लेने पर इससे 1 मोबाइल रियलमी एन्ड्रायड फोन जो अभियुक्त द्वारा झपटकर चोरी करके ले जाया गया था बरामद हुआ ।
इंसेट
पुलिस ने अभियुक्त से मोबाइल चोरी करने के सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वहएक-दो साल से ड्रीम इलेवन (ऑन लाईन) गेम खेल रहा हूं मैंने एक-दो साल से ड्रीम इलेवन (ऑन लाईन गेम) में लगभग दो लाख रुपये लगा दिये है। मैं पंचवटी होटल जोशीमठ में नौकरी करता हूं कुछ दिन पहले मुझे होटल से भी वेतन मिला ।मैंने वो पैसे भी ड्रीम इलेवन गेम में लगा दिये है। अब मेरे पास गेम खेलने के लिए पैसे नहीं थे। मैने इसलिए फोन छीनकर चोरी की है कहा कि मैं फोन बेचकर पैसे लूगा और ड्रीम इलेवन गेम खेलूंगा।
Post Comment