*थराली में टली बड़ी दुर्घटना, इंटर कॉलेज का भवन हुआ क्षतिग्रस्त, स्कूल बंद होने के बाद हुई घटना*
*थराली में टली बड़ी दुर्घटना, इंटर कॉलेज का भवन हुआ क्षतिग्रस्त, स्कूल बंद होने के बाद हुई घटना*
थराली।
थराली में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज के भवन का अगला हिस्सा अचानक ही भरभरा कर टूट गया है, गनीमत यह रही कि स्कूल में छूटी होने के बाद यह घटना घटी हैं। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को भी आदर्श इंटर कॉलेज थराली में प्रातः प्रार्थना, शैक्षिक कार्य होने के बाद स्कूल में छुट्टी हो गई, सभी छात्र एव शिक्षक स्कूल से चले गए। अचानक ही अपराह्न 2:30 बजे के आसपास स्कूल के मुख्य भवन के बरामदे वाला हिस्सा भरभरा कर गिर गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह फर्सवाण ने बताया कि घटना स्कूल बंद होने के बाद हुई जिसकारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
Post Comment