*पानी के बिलों की बढ़ोतरी पर गोपेश्वर में भड़के उपभोक्ता*
*पानी के बिलों की बढ़ोतरी पर गोपेश्वर में भड़के उपभोक्ता*
गोपेश्वर।
जल संस्थान द्वारा पानी के बिलों में बढ़ोतरी पर उपभोक्ता भड़क गए हैं। कांग्रेस के नगराध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट, आरएस बिष्ट, सुरेंद्र रावत, सुभाष भट्ट, प्रीति बिष्ट, बीना समेत तमाम उपभोक्तओं ने कहा है कि माह अप्रैल से जुलाई तक के पानी के बिलों में भारी वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि इससे उपभोक्ता हैरान परेशान हैं। पानी के बिलों में 50 से 100 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। इसक चलते बिल चुकाना उपभोक्ताओं के लिए मुश्किल हो गया है। कहा कि वैसे भी पाइपलाइन के बार बार क्षतिग्रस्त होने से उपभोक्ताओं को पानी के संकट से गुजरना पड़ा है।
दूषित पेयजल सप्लाई से उपभोक्ताओं की मुश्किल कम नहीं हो रही है। उन्होंने बदरीनाथ विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी, जिलाधिकारी और जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंप कर पानी के बिलों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की अपील की है। कहा कि बिलों को मार्च 2023 के समान ही किया जाना चाहिए। उन्होंने पानी के बिलों को संशोधित करने का आग्रह करते हुए ऐसा न करने पर आंदोलन की धमकी दी है। विभाग द्वारा पानी के बिलों की बढ़ोतरी को लेकर लोग मुश्किल में घिर गए हैं। कई उपभोक्ताओं का कहना है कि इस मामले में जल संस्थान को तत्काल अपना निर्णय वापस लेना चाहिए, ऐसा न करने पर उपभोक्ताओं को कानूनी कदम उठाने को भी बाध्य होना पड़ेगा।
Post Comment