*ब्रेकिंग नगर पंचायत पीपलकोटी के मायापुर में देर रात हुई भारी बारिश से हुआ नुक्सान*
ब्रेकिंग नगर पंचायत पीपलकोटी के मायापुर में देर रात हुई भारी बारिश से हुआ नुक्सान
पीपलकोटी
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मायापुर गडोरा में रविवार रात को तबाही की बारिश ने मायापुर बाजार में मचाया तांडव। अंकित रावत में जानकारी देते हुए कहा कि रुक-रुक कर हो रही बारिश से मायापुर में कई वाहन मलवे में दबे होने की आशंका । फिलहाल जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है ।
राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ पीपलकोटि, छिनका एवं नन्द्रप्रयाग में मलबा आने के कारण मार्ग अवरूद्ध है।
Post Comment