भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया एनएसएस स्थापना दिवस

भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया एनएसएस स्थापना दिवस

कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में आज एनएसएस स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा  व मुख्य अतिथि नगर आयुक्त पी. एल. शाह द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पितकर किया गया। विश्वविद्यालय के प्रति- कुलपति प्रो. राणा  ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में जीवन में सेवा भावना हेतु एनएसएस  के महत्व को समझाते हुए  सभी स्वयंसेवकों को एन. एस. एस. स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही यह भी कहा कि शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान, भाव, क्रिया पक्ष के साथ- साथ सेवा भाव पैदा करना भी होना चाहिए।
मुख्य अतिथि नगर आयुक्त पीएल शाह ने कहा कि शिक्षा से बालक का सर्वांगीण विकास होना चाहिए और यह तभी संभव है जब वह शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहे। उन्होंने समाज सेवा क्षेत्र को चुनने के लिए सेवा भाव विकसित करने की बात कही। इस उपलक्ष्य में सरस्वती वन्दना, नुक्कड़ नाटक, नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डा. अनुज सिंह व सह समन्वयक कु० ऋतु ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की व सबका आभार व्यक्त किया। मंच संचालन ज्योति नेगी व आकांक्षा ने किया।
इस अवसर पर फार्मेसी प्राचार्य डॉ. के. सर्वानन, सहा. कुलसचिव अरुण कुमार, राहुल राजपूत, गुरजंट, श्वेता, रक्षंदा, विकास पाल, सुमन, आकांक्षा, शिवानी नेगी, मिलन, पिंकी, मीनू, अंजलि, साक्षी, शशि, बृजेश, दिव्या, विकास कुमार, जितेन्द्र, इतिका, फरहत, हिमांशु, शैलेश, रोहित, कुसुम , रुपाली आदि सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्र -छात्राएं सम्मिलित हुए। विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह, डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को एनएसएस स्थापना दिवस की शुभकामनाएं व बधाई दी।
 
Previous post

सीएम धामी का बड़ा बयान, नकल माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का करेंगे काम

Next post

नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारम्भ, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया बहुउद्देशीय शिविर का शुभारम्भ

Post Comment

You May Have Missed