एनएचआईडीसीएल क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून ने दो दिवसीय टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के साथ 11वां स्थापना दिवस मनाया
- टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया, जिनमें देश के प्रमुख अवसंरचना निर्माण से सम्बन्धित विभाग शामिल हैं
देहरादून : एनएचआईडीसीएल के 11वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में, एनएचआईडीसीएल, क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा 11 एवं 12 अक्टूबर 2025 को सुमुखा स्पोर्ट्स एरेना, सेवला कला, आईएसबीटी के निकट, देहरादून में दो दिवसीय टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पंकज कुमार पांडे, सचिव, लोक निर्माण विभाग, उत्तराखंड शासन रहे। इस अवसर पर मुख्य अभियंता (एनएच), लोक निर्माण विभाग, उत्तराखंड तथा क्षेत्रीय अधिकारी, एनएचएआई, देहरादून भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया और उन्होंने प्रतिभागियों को अपने प्रेरक उद्बोधन से प्रोत्साहित किया।
टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया, जिनमें देश के प्रमुख अवसंरचना निर्माण से सम्बन्धित विभाग, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ), लोक निर्माण विभाग, एनएचआईडीसीएल-ए, एनएचआईडीसीएल-बी, एनएचएआई-ए, एनएचएआई-बी, आरवीएनएल तथा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) की टीमें शामिल हुयीं । यह आयोजन विभिन्न एजेंसियों के कर्मियों के बीच आपसी सौहार्द, उत्साह, और खेल भावना को प्रोत्साहित करने वाला रहा।
पहले दिन खेले गए नॉकआउट मुकाबलों में एनएचआईडीसीएल-बी, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई-ए, एवं आवीएनएल की टीमें विजयी रहीं और उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित किए जाएंगे, जिनसे टूर्नामेंट के रोमांचक और उत्साहपूर्ण समापन की उम्मीद है। यह आयोजन न केवल अवसंरचना विकास में उत्कृष्टता के प्रति एनएचआईडीसीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि टीम भावना, स्वास्थ्य संवर्धन एवं अंतर-संस्थागत सहयोग को भी खेल और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से सशक्त रूप से बढ़ावा देता है।
Post Comment