*नवनियुक्त एसपी रेखा यादव ने संभाली कमान, कहा अपराध, अपराधियों व नशे के खिलाफ लड़ेंगे जंग*
*नवनियुक्त एसपी रेखा यादव ने संभाली कमान, कहा अपराध, अपराधियों व नशे के खिलाफ लड़ेंगे जंग*
गोपेश्वर।
जिले की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने पुलिस कार्यालय में गार्द सलामी लेने के पश्चात पुलिस अधीक्षक चमोली का कार्यभार ग्रहण किया।पुलिस अधीक्षक रेखा यादव चम 2019 बैच की आई पी एम धिकारी हैं ।तथा इससे पूर्व एसपी क्राइम/ट्रैफिक हरिद्वार के पद पर नियुक्त रह चुकी हैं
शुक्रवार को चमोली पुलिस अधीक्षक पद भार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पुलिस के अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक की ।पुलिस उपाधीक्षक चमोली, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात व समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस कार्यालय में गोष्ठी की गयी।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने जनपद के समस्त अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर जनपद भौगोलिक स्थिति एवं जनपद के पुलिस क्षेत्र और राजस्व क्षेत्र के सम्बन्ध में चर्चा करने के साथ जिले के सभी पहलुओं पर गहनता से विचार–विमर्श किया । उन्होंने ने कहा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा आमजन की जान तथा माल की सुरक्षा करना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति की फरियाद को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर उसे शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाया जाएगा एस पी रेखा यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि थानों में आने वाले पीडितों लोगो से नम्रतापूर्व व्यवहार करें और और उन्हें शीघ्र न्याय दिलवाने का प्रयास करें ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा हो और समाज में पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आए । । नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा आमजन के साथ समय-समय पर बैठक कर उनका सहयोग लिया जाएगा और आपराधिक गतिविधियों तथा नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपराध व अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों की खोज -खबर लेकर उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा ।
इसके अलावा यातायात व्यवस्था, नशीले पदार्थ की अवैध बिक्री, अवैध कारोबार आदि को हल करने के लिए भी उचित कदम उठाएं जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने पद भार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त कार्यालयों व
शाखाओं का निरीक्षण किया । उन्होंने कार्यालय में आने वाले आगन्तुकों के साथ सौम्यपूर्ण व्यवहार कर उनकी हरसंभव सहायता करने और कार्यालय/परिसर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया।
Post Comment