महाविद्यालय कर्णप्रयाग के नवनियुक्त प्राचार्य ने किया कार्यभार ग्रहण

महाविद्यालय कर्णप्रयाग के नवनियुक्त प्राचार्य ने किया कार्यभार ग्रहण

कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय में नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।

प्राचार्य तलवाड़  चकरौता महाविद्यालय से पदोन्नत होकर कर्णप्रयाग महाविद्यालय में आये है। महाविद्यालय मे पहुंचने पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एमएस कण्डारी  तथा अन्य शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने  सभी  प्राध्यापक एंव कर्मचारी परिचय प्राप्त कर कहा कि हम सबको अपने अपने दायित्व का सही ढंग निर्वहन करना होगा। महाविद्यालय मे बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने छात्र एवं छात्राओ को प्रतियोगिता  परीक्षा की तैयारी  करने के प्रेरित करे।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि वे  कर्णप्रयाग महाविद्यालय मे अपने पिताजी स्व. साई दास तलवाड की स्मृति मे छात्रवृत्ति शुरू करेंगे। जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय मे प्रत्येक कक्षा मे सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्र और छात्रा को ग्यारह सौ रूपये नगद, मेडल प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। इससे  छात्रों में प्रतिस्पर्धा  का  माहौल बनेगा।

इसके साथ  प्राचार्य ने छात्रों ,प्राध्यापको, कर्मचारियो को एंटी ड्रग्स सैल के तत्वावधान में नशामुकित की सामूहिक  शपथ दिलाई। इस मौके पर डॉ. वीपी भट्ट,  डॉ. तौफिक अहमद, डॉ. वाईसी नैनवाल, डॉ. आरसी भट्ट, डॉ. इन्द्रेश पाण्डेय, डॉकविता पाठक, डॉ. चन्द्रावती टमटा, डॉ. राधा रावत, डॉ. शीतल देशवाल, डॉ. पूनम, डॉ. स्वाति सुन्दरियाल, डॉ. भरत लाल वैंरवाण आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed