राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल ने किया पदभार ग्रहण

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल ने किया पदभार ग्रहण

गोपेश्वर : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा निदेशालय ने नए प्राचार्य की नियुक्ति कर दी है। सोमवार को नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल ने प्राचार्य के तौर पर पदभार ग्रहण किया। प्रो. नगवाल राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर से प्रोन्नत होकर गोपेश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य बने। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने प्राचार्य का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्राचार्य प्रो. नगवाल ने अपने कार्यकाल के प्रथम दिन सभी विभागों का भ्रमण किया। उन्होंने महाविद्यालय की वाटिका में फलदार पौधा लगाते हुए कहा कि महाविद्यालय में पठन पाठन का उत्कृष्ट वातारण बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

Post Comment

You May Have Missed