दो दिन बाद खुला नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग, पहाड़ी से भारी बोल्डर आने से हुआ था अवरूद्ध

दो दिन बाद खुला नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग, पहाड़ी से भारी बोल्डर आने से हुआ था अवरूद्ध

नंदानगर (घाट)।  विकास खंड मुख्यालय को जोड़ने वाला एक मात्र नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग सोमवार को नंदप्रयाग से कुछ आगे पहाड़ी से भारी बोल्डर आने के कारण अवरूद्ध हो गया था। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। लोनिवि की ओर से दो दिनों की भारी मशकत के बाद बुधवार को खोल दिया है। जिससे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। स्थानीय लोगों ने भी मार्ग खुलने से राहत की सांस ली।

बीते सोमवार को नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग नंदप्रयाग के कुछ आगे पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलवा आने के कारण अवरूद्ध हो गया है। मलवा और भारी बोल्डर सड़क पर आ जाने से मार्ग खोलने में लोनिवि को दो दिनों का समय लग गया। लोनिवि के मजदूर और मशीनों ने दो दिनों के अथक प्रयास के बाद बुधवार को मार्ग को खोल दिया गया है। जिससे अब मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है। गौरतलब है कि विकास खंड नंदानगर (घाट) को जोड़ने वाला यह एक मात्र सड़क मार्ग है। दो दिनों से तक इस मोटर के बंद होने के कारण लोगों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब जब मार्ग खुल गया है तो लोगों ने राहत की सांस ली है। 

Post Comment

You May Have Missed