मींग में आयोजित हुआ बहुद्देशीय शिविर
नारायणबगड़ (चमोली)। जिले के तहसील नारायणबगड़ के अंतर्गत मींग में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना के निर्देशों तथा ग्राम प्रधान मींग सरिता देवी की अध्यक्षता में आहूत शिविर में ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरक्कत की। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से क्षेत्रीय स्तर जाम जनमानस को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और समाज कल्याण की विभिन्न जन कल्याणकारी प्रदान कर जागरूक किए जाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आम जनमानस को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग और आयुष विग आयुर्वेदिक चिकित्सा की ओर से डिप्टी सीएमओ वीपी सिंह की देखरेख में विभिन्न रोगों के स्टालों पर विशेषज्ञ डाक्टरों एवं सपोर्टिंग स्टाफ ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग में 27 हड्डी रोग, ईएनटी नौ, नेत्र रोग 42, महिला रोग 13 ,दंत रोग सात, सामान्य रोग फीजिशियन 61, सात लोगों की रक्त की जांच की गई।
आयुष विंग आयुर्वेदिक के स्टाल पर 29, होम्योपैथी में 51 रागियों के जांच तथा उपचार किए गए। इस अवसर पर एक दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया, पांच आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। जबकि पांच टीकाकरण किए गए।
समाज कल्याण विभाग में विधवा पेंशन के पांच मामलों में से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया जबकि 10 वृद्धावस्था पेंशन के शिकायतें प्रमुखता से दर्ज की किए जाने के साथ ही तीन दिव्यांग पुनर्वास और चार तीलू रोतेली योजना के चार मामले दर्ज किए गए। जिनके समाधान के लिए उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने की बात कही गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजीत सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी की दूर दराज के क्षेत्रों में इस तरह के शिविरों को आयोजित करवाना बहुत ही सराहनीय कदम है लेकिन सही प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण लोग अधिक संख्या में इन शिविरों का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं, जो महज खानापूर्ति तक सिमट कर रह जा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जिलाधिकारी चमोली के निर्देश पर लगाए जाने वाले शिविरों को आयोजित करने के लिए भविष्य में क्षेत्र की जनसंख्या का ध्यान रखे जाने की आवश्यकता है जिससे बड़ी संख्या में लोगों को ऐसे महत्वपूर्ण शिविरों का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दलीप सिंह नेगी, खंड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल, नायब तहसीलदार दिगंबर सिंह नेगी, डॉ. नवीन चन्द्र डिमरी, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. शिखा, समाजसेवी डॉ. हरपाल सिंह नेगी, ग्राम प्रधान हेमा देवी, रामा नंद भट्ट, चिंतामणि बरमोला, गोविन्द प्रसाद जोशी, मनोज कुमार, अरविंद डिमरी, डॉ. आलोक कुमार, डॉ, विजय राणा, शशि सुमन सजवाण आदि मौजूद थे।
Post Comment