मृतकों के परिजनों को देंगे श्रीमहंत गोपाल गिरि दस-दस हजार की आर्थिक सहायता
हरिद्वार। श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के श्री महंत गोपाल गिरि महाराज ने गौरी कुंड हादसे पर दुःख जताते हुए मृतकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतक आश्रितों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की है। श्रीमहंत गोपाल गिरि महाराज ने कहाकि श्री केदारनाथ गौरी कुण्ड़ हदसे मंे नेपाली मजदूरों के पहाड़ के नीचे दब जाने से मृत्यु की खबर है। उन्होंने परमात्मा से मृतकों को अपने श्री चरणों में स्थान देने की कामना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। षड् दर्शन साधु समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महन्त गोपाल गिरि महाराज ने मृतकांे के परिजनो को अपनी ओर से 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
उन्होंने कहाकि अखाड़े के महंत थाना पति रवि गिरि 9 अगस्त को गौरी कुण्ड़ जायेंगे और मृतकों की सूची के आधार पर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता की राशि उपलब्ध करायी जाएगी।
Post Comment