*बद्रीनाथ भगवान के दर्शन कर वापसी में गरुड़गंगा पहुंची मां राजराजेश्वरी की डोली*

*बद्रीनाथ भगवान के दर्शन कर वापसी में गरुड़गंगा पहुंची मां राजराजेश्वरी की डोली*

*बद्रीनाथ भगवान के दर्शन कर वापसी में गरुड़गंगा पहुंची मां राजराजेश्वरी की डोली*

 

जोशीमठ।

 

नागपुर पट्टी के पोखरी विकास खण्ड के कुमेड़ा गांव की आराध्य देवी मां राजराजेश्वरी इंद्रामती की डोली भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर वापसी में आज गरुड़गंगा पहुंच गई है।

यात्रा मार्ग में मां की विग्रह डोली ने आज जोशीमठ के नरसिंह मंदिर, जोशीमठ बाजार, सेलंग, पैनी, हेलंग, लंगसी, पाताल गंगा, टंगणी एवं पाखी में भक्तों को दर्शन दिए एवं रात्रि प्रवास के लिए गरुड़गंगा पहुंची। कल माता की डोली कोठियालसैंण पहुंचेगी।
यात्रा मार्ग में भक्तों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर माता की डोली का स्वागत किया।

इस अवसर पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह कण्डारी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, मुख्य पुजारी शिवप्रसाद खाली, भगवती प्रसाद खाली, चंद्रमोहन रावत, प्रियांशु रावत, विक्रम सिंह नेगी, देवचंद्र सिंह नेगी, भगत सिंह नेगी, रविन्द्र सिंह नेगी, नागेंद्र नेगी, सौरभ नेगी, प्रीतम नेगी, तान सिंह नेगी, वृजमोहन नेगी, अमन नेगी, राजबीर कंडारी, विनीत कंडारी, सुमित कंडारी, अनुज कंडारी, नीरज रावत, मयंक रावत, रोहित रावत, ऋतिक रावत ढोलववादक संतोष कुमार, प्रेम लाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed