विधायक भंडारी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र पगनों का भ्रमण, सुनी प्रभावितों की समस्याऐं

विधायक भंडारी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र पगनों का भ्रमण, सुनी प्रभावितों की समस्याऐं

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ विधान सभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने शुक्रवार को चमोली जिले के जोशीमठ विकासखण्ड के आपदा आपदाग्रस्त पगनों गांव का भ्रमण कर पीड़ित परिवारों की समस्याओं को सुना तथा शासन-प्रशासन स्तर पर उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।

गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह पूर्व पगनों गांव के उपर रैडा कुंड के टूटने के कारण उसका पानी और मलवा ग्रामीणों के घरों में घूस गया था। जिससे कुछ भवन भी क्षतिग्रस्त हुए थे। जिससे ग्रामीण काफी दहशत में है। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक ने गांव की स्थिति का जायजा लेने के लिए पगनों गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों की समस्याओ को सुना और उन्हें भरोसा दिलाया। उन्होंने मौके से ही जिलाधिकारी चमोली और उपजिलाधिकारी जोशीमठ से दूरभाष पर वार्ता कर भूस्खलन क्षेत्र में रहे परिवारों को तत्काल दूसरे स्थानो पर रखने और राहत सामग्री देने देने को कहा गया। साथ ही जल संस्थान, पेयजल निगम को गांव में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त पाईप लाईन को ठीक कर गांव में पेयजल सुचारु करने को कहा गया। उन्होंने प्रभावित परिवारों का हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया। इस मौके पर उनके साथ ब्लाॅक प्रमुख जोशीमठ हरीश परमार, नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ शैलेंद्र पंवार, हरेन्द्र राणा, सतीश डिमरी, रविन्द्र नेगी, मातवर रावत, अजित कुंवर आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed