नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

पोखरी (चमोली)। जिले के नगर पंचायत पोखरी की ओर से शासन के निर्देश पर स्वच्छता सप्ताह के तहत शनिवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया।

नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ने नगरवासियों से स्वच्छता की अपील की और कहा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करे, खुले में कूड़ा न डालें, जैविक और अजैविक कूड़ा अलग-अलग रखें तथा नगर को स्वच्छ बनाने में नगर पंचायत का सहयोग करें साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पॉलिथीन से होने वाले पर्यावरण को नुकसान और मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, आशीष चमोला, पर्यावरण मित्र आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed