बेनाकुली के मां भुवनेश्वरी मंदिर परिसर में बनाया स्मृति वन, मातृ शक्ति ने रोपे पौध

बेनाकुली के मां भुवनेश्वरी मंदिर परिसर में बनाया स्मृति वन, मातृ शक्ति ने रोपे पौध

जोशीमठ(चमोली)। जिले के जोशीमठ विकास खंड के बदरीनाथ धाम को जाने वाले हाइवे पर हनुमानचट्टी बेनाकुली के पास पेड़ वाले गुरूजी धन सिंह घरिया के नेतृत्व में मां भुवनेश्वरी मन्दिर परिसर में एक स्मृति वन मातृ शक्ति के सहयोग से तैयार किया गया। जहां पर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।

पेड़वाले गुरूजी ने बताया कि प्रकृति को सजाने संवारने की मंशा से यह वन तैयार किया गया है। जिसमें फलदार, छायादार और अन्य प्रजाति के पौधों का रोपण स्थानीय महिलाओं के सहयोग से किया गया है। इस मौके पर प्रधान जीत सिंह, सरपंच धर्मेंद्र नेगी, अनीता देवी, शोभा देवी, देवेश्वरी देवी, सुनीता देवी, ममता देवी, सुरेशी देवी, रामेश्वरी देवी, अंकिता, हीरा महिपाल, लक्ष्मण घरिया, सुरेंद्र सिंह, कुन्दन फोनिया, मोहन घरिया, दीपक, बड़वाल, राकेश, मनीष घरिया आशीष, वन रक्षक अमर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed