*विभिन्न पड़ावों में दिए माता की डोली ने भक्तों को दर्शन, बारिश के बीच भी कम नहीं हुआ नंदाभक्तों का उत्साह*
*विभिन्न पड़ावों में दिए माता की डोली ने भक्तों को दर्शन, बारिश के बीच भी कम नहीं हुआ नंदाभक्तों का उत्साह*
पीपलकोटी / नंदानगर।
मां नंदा के भक्तों का उत्साह बारिश में भी कमनहीं हुआ है। बारिश की फुहारों के बीच मां नंदा कैलाश जाने के लिए आगे बढ़ रही है। विभिन्न यात्रा पड़ावों में भक्तों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत
किया। बंड क्षेत्र के गांवों में जय मां नंदा के जयघोष दिनभर गूंजते रहे।रात्रि प्रवास के लिए मां नंदा की डोली बटुला गांव पहुंच गई है। सुबह बिरही में होटल व्यवसायी तारेंद्र दत्त थपलियाल के घर पर मां नंदा की डोली की विशेष पूजाएं आयोजित हुई। पुजारी मोतीराम गौड़, राजेंद्र प्रसाद, शिव प्रसाद, दिनेश, तोताराम, अशोक, कमलेश गौड़ ने मां नंदा की विभिन्न पूजाएं संपन्न कराई। भक्तों ने माता को अर्घ्य लगाकर पूजा-अर्चना की।
गांव-गांव में ध्याणियों ने मां नंदा को श्रृंगार सामग्री के साथ ही ककड़ी, मुंगरी (मक्का), चावल आदि सामग्री भेंट की। इस मौके पर उमेश हटवाल, प्रदीप नेगी, दीपक पंत, अजय, रोविन पंवार, संजय नेगी, दिनेश, अंकित, सूरज, सावन, पारस, सौरभ आदि मौजूद रहे। इधर, दशोली और बधाण की मां नंदा की डोलियां भी विभिन्न गांवों से होते हुए दशोली की डोली नारंगी गांव और बधाण की डोली मथकोट गांव पहुंच गई है।
Post Comment