कोटद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सरकारी काम में बाधा डालने पर 10 महिलाओं सहित 14 गिरफ्तार

कोटद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सरकारी काम में बाधा डालने पर 10 महिलाओं सहित 14 गिरफ्तार

कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और अभद्रता करने वाली 10 महिलाओं सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। कल बुद्धवार को कोतवाली कोटद्वार को सूचना मिली कि देवरामपुर क्षेत्र में रामलीला से जुड़े मामले को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा गया है। सूचना पर रात्रि अधिकारी पुलिस टीम के साथ तुरंत ही मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घटना से संबंधित एक व्यक्ति को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ला रही थी, तभी देवरामपुर की कुछ महिलाओं और बाकी लोगों ने पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए सरकारी काम को रोका। जिसके बाद कोतवाली कोटद्वार में धारा 132, 190, 191, 109, 351, 352 और धारा 3 उत्तराखण्ड लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत कुल 22 नामजद लोगों के साथ ही कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस संबंध में SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर कोटद्वार इंस्पेक्टर रमेश तनवर और SSI राज विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया। जिसके बाद कई महिलाओं सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया और बाकी अज्ञात लोगों की तलाश जारी है।

Previous post

डीएम आकांक्षा कोंडे ने माइनिंग स्थलों का किया औचक निरीक्षण, उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के दिए सख्त निर्देश

Next post

जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव 2025 : नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 3 सीटें जीतीं, बीजेपी को मिली एक सीट

Post Comment

You May Have Missed