श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से जीवन में कष्टों से मिलती है मुक्तिःकथा वाचक ओमप्रकाश सती
नारायण बगड के जखालकोट में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन
नारायणबगड़ (चमोली)। जिले के नारायणबगड विकास खंड के जखालकोट गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन सोमवार से शुरू हो गया है। प्रथम दिन कथा व्यास ने पूजा अर्चना कर कथा का वाचन शुरू किया। कथा वाचक ओमप्रकाश सती ने कहा कि श्रीमदभागवत कथा श्रवण करने से जीवन में कष्टों से मुक्ति मिलती है।
कथा व्यास ने कहा कि मनुष्य जीवन सबसे दुर्लभ है। उन्होंने कहा कि कथा श्रवण से कष्टों से मुक्ति तो मिलती ही है साथ ही कलयुग का प्रभाव भी कम होता है। और सारे दोष दूर हो जाते है। उन्होंने भक्ती ज्ञान और वैराग्य पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कलयुग मे भगवान को पाना बहुत ही आसान है। कथा वाचक ने कहा कि इस कलयुग मे भगवत कृपा पाना बहुत ही आसान है, सच्चे मन से भगवान का नाम लेने से ही सभी दुखों से पार पाया जा सकता है। श्रीमद्भागवत कथा सारे वेद वेदांग का सार है। वेद व्यास ने मनुष्य के उद्धार के लिए इसकी रचना की उन्होंने भगवत कथा के महत्व के बारे में बताया। श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन सुरेन्द्र सिंह सजवाण की ओर से अपने पितरों के निमृत में किया जा रहा है। इस मौके पर पंडित शिव प्रसाद सती, राकेश सती, राहुल सती, मोहन सती आदि मौजूद थे।
Post Comment