*होटल,ढाबों में शराब परोसना पड़ा महंगा, 22 होटल स्वामियों के विरूद्ध हुई चालानी कार्यवाही*

*होटल,ढाबों में शराब परोसना पड़ा महंगा, 22 होटल स्वामियों के विरूद्ध हुई चालानी कार्यवाही*

*होटल,ढाबों में शराब परोसना पड़ा महंगा, 22 होटल स्वामियों के विरूद्ध हुई चालानी कार्यवाही*

गोपेश्वर।
होटल ढाबो में शराब पिलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया हैं। गोपेश्वर थाना पुलिस ने देर रात होटलों व ढाबो में शराब पिलाने वाले 22 संचालकों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की। कहा कि कुछ समय से जनपद के होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व पिलाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए *पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल* द्वारा समस्त कोतवाली/थानों प्रभारियों को होटल, ढाबों व सार्वजनिक स्थानों अवैध तरीके से ग्राहकों को शराब परोसे जाने वालों के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही के निर्देशित दिया । जिसमें *पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह* के पर्यवेक्षण में थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल, ढाबों, ठेलियों व सार्वजनिक स्थलों में संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान होटल, ढाबों में पुलिस को देखते हुए होटलों में खलबली मच गई।जिसमें बिना किसी लाइसेंस,वैध कागजातों के ग्राहकों को शराब परोसते पाए जाने पर 22 होटल,ढाबा संचालकों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 5750/-रू0 का संयोजन शुल्क वसूला गया। इस मौके पर अभियान में व उ0नि0 थाना गोपेश्वर संजीव कुमार चौहान, उ0नि0 सुमित बन्दूनी, उ0नि0 प्रशान्त बिष्ट, अ0उ0नि0 संजय पुण्डीर, हे0का0विवेक रावत, हे0का0 सुरेन्द्र सिंह, का0 संजय सिंह, का0चा0 प्रदीप कुकरेती, हो0गा0 जगत सिंह आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed