छात्र संघ समारोह में हंगामा काटने वाले पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा पर एफआईआर दर्ज करने को थाने में सौंपा पत्र
गोपेश्वर (चमोली)। महाविद्यालय गोपेश्वर में शुक्रवार को आयोजित छात्र संघ समारोह में गाली गलौच कर मारपीट करने पर उतारू एबीवीपी नेता और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाये जाने को लेकर शनिवार को छात्र संघ पदाधिकारियों ने एक पत्र थाना गोपेश्वर को सौंपी है। कार्रवाई न होने की दशा में आंदोलन किये जाने की धमकी दी है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्र संघ समारोह आयोजित किया जा रहा था जिसमें पूर्व काबीना मंत्री और बदरीनाथ विधान सभा के विधायक राजेंद्र भंडारी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष रंजनी भंडारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए है। मंच पर सभी छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्य और अन्य अतिथि मौजूद थे। इसी बीच जब अतिथियों से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने का अनुरोध किया किया तो इसी दौरान अखिल भारतीय विद्याथी परिषद के नेता और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा मंच पर आये और एबीवीपी के छात्र संघ में पदाधिकारी कोषाध्यक्ष और सह सचिव को कुर्सी न लगाये जाने का आरोप लगाते हुए छात्र संघ अध्यक्ष के साथ ही अन्य पदाधिकारियों को गाली गलौच के साथ ही मारपीट करने पर उतारू हो गये और हंगामा खड़ा कर दिया। किसी तरह पुलिस ने बीच बचाव कर हंगामें को शांत किया गया। जिसको लेकर शनिवार को छात्र संघ अध्यक्ष अंशूल भंडारी के साथ ही अन्य पदाधिकारियों ने थाना गोपेश्वर में एक पत्र देकर एबीवीपी नेता और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने शुक्रवार को घटी घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद इनकी ओर से छात्र संघ उपाध्यक्ष के साथ कालेज परिसर में मारपीट की गई। छात्र संघ पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। थाना गोपेश्वर में पत्र देने वालों में एनएसयूआई के छात्र संघ अध्यक्ष अंशूल भंडारी, विश्व विद्यालय प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह, उपाध्यक्ष नीरज सिंह, सचिव नितिन नेगी आदि मौजूद थे।
Post Comment