*नर्सिंग भर्ती में खारिज 151 उम्मीदवारों को अंतिम मौका*

*नर्सिंग भर्ती में खारिज 151 उम्मीदवारों को अंतिम मौका*

*नर्सिंग भर्ती में खारिज 151 उम्मीदवारों को अंतिम मौका*

*अभिलेख सत्यापन में नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत नहीं पाए गए अभ्यर्थी*

देहरादून।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में नर्सिंग अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले खारिज 151 उम्मीदवारों को चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने पक्ष रखने का अंतिम मौका दिया है। इसके बाद वह नर्सिंग भर्ती से बाहर हो जाएंगे।

बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल के मुताबिक, 1564 पदों पर भर्ती के लिए इस साल 31 मई से 28 जून के बीच अभिलेख सत्यापन का काम हुआ। 151 अभ्यर्थी ऐसे पाए गए जो कि विज्ञापन में दिए गए मापदंडों को पूरा नहीं करते हैं। सत्यापन के दौरान पाया गया कि अभ्यर्थियों का स्टेट नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण नहीं है। बोर्ड ने इन सभी की सूची जारी की है जिसमें उनके नाम के सामने रिजेक्ट होने का कारण भी बताया गया है। प्रो. जुयाल के मुताबिक, अभ्यर्थियों को 5 से 8 सितंबर तक अंतिम मौका दिया गया है । वह आयोग को 8 की शाम पांच बजे तक ई-मेल के माध्यम से अपना पक्ष लिखित में भेज सकते हैं। किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना फैलाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Previous post

*टी एच डी सी के सी के नव नियुक्त निदेशक ने विष्णु गाढ़ पीपलकोटी विद्युत परियोजना की कार्य प्रगति पर जताया संतोष कहा ऊर्जा उत्पादन से राष्ट्र की प्रगति*

Next post

*बच्चों ने यातायात के नियमों के पालन की तख्तियां दिखा कर कहा  हेलमेट जरुरी, *

Post Comment

You May Have Missed