उत्तरकाशी : बारिश से हुआ भूस्खलन, बिगराड़ी गांव में लघु उद्योग को भारी नुकसान

उत्तरकाशी : बारिश से हुआ भूस्खलन, बिगराड़ी गांव में लघु उद्योग को भारी नुकसान

बड़कोट। उत्तरकाशी सहित पूरे प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। कई जगह नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। नौगांव ब्लॉक के बिगराड़ी गांव में बारिश से एक लघु उद्योग को बड़ा नुकसान हुआ है।

ग्राम निवासी चैन सिंह चमियाल यहां किरन लघु उद्योग संचालित करते हैं। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण उनके उद्योग की दीवार ढह गई, जिससे आटा चक्की, कोल्हू और अन्य मशीनें खतरे की जद में आ गईं। जबकि मसाला चक्की को भारी नुकसान पहुंचा है।

जिस भवन में यह लघु उद्योग संचालित हो रहा है, उसकी दूसरी मंजिल पर बना बारातघर भी खतरे में है। स्थानीय लोगों के अनुसार भूस्खलन से पूरे उद्योग के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। चैन सिंह चमियाल ने शासन-प्रशासन से नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजे की मांग की है।

Previous post

उत्तराखंड कैबिनेट के बड़े फैसले : युवाओं-महिलाओं के लिए नई नीति, अपराध पीड़ितों और साक्षियों की सुरक्षा पर जोर

Next post

आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

Post Comment

You May Have Missed