*बमियाला गांव का लाल बीरेंद्र सिंह जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में शहीद हुआ*
*बमियाला गांव का लाल बीरेंद्र सिंह जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में शहीद हुआ*
रिपोर्ट -नवीन नेगी।
नारायणबगड़ चमोली— विकासखंड #नारायणबगड़ ब्लॉक के #बमियाला गांव का जवान बीरेंद्र सिंह जम्मू कश्मीर के पुछं राजौरी में भारतीय सेना पर हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए।
#पिंडर घाटी समूचे क्षेत्र में खबर सुनते ही शोक की लहर दौड़ पड़ी। बीरेंद्र के परिवारों का रोरोकर बुरा हाल,परिवार में मातम पसरा हुआ है।
शहीद बीरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर को रुड़की लाया जा रहा आज। कल जवान का शव उनके पैतृक गांव बमियाला लाया जाएगा। शहीद जवान वर्तमान में 15 गढ़वाल राइफल जम्मू कश्मीर में तैनात थे। शहीद जवान बीरेंद्र सिंह अपनी पत्नी व 2 बेटियां को छोड़ गए। शहीद जवान के परिवार में उनके माता- पिता, दो भाई व एक बहिन है। उनके पिता किसान है और माता कुशल गृहिणी है, बड़े भाई आईटीपीबी में तैनात है भाई -बहनों में से सबसे छोटे थे शहीद जवान बीरेंद्र सिंह। सूत्रों के अनुसार ग्राम प्रधान बमियाला कांता टम्टा ने बताया की पूंछ के राजौरी में सेना पर हुए आतंकी हमले में बीरेंद्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह शहीद होने की सेना के उच्चअधिकारी ने जानकारी दी।
जवान बीरेंद्र सिंह की शहादत पर विधायक थराली भूपाल राम टम्टा,पूर्व विधायक डॉ0 जीतराम,ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत,व्यापार संघ अध्यक्ष जयवीर कंडारी,पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पिमोली,ने गहरा शौक व्यक्त किया है।।
Post Comment