कोतवाली मंगलौर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मोबाइल लूट के ठसका निवासी दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूटा गया मोबाइल आई फोन बरामद

कोतवाली मंगलौर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मोबाइल लूट के ठसका निवासी दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूटा गया मोबाइल आई फोन बरामद

  • मोबाइल लूट के दोनो आरोपियों को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस
मंगलौर : कोतवाली मंगलौर पर वादी नईम मंगलौर निवासी द्वारा घासमंडी से अज्ञात 02 व्यक्ति द्वारा वादी का मोबाइल आई फोन लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में धारा 134 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था। घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए अथक प्रयास कर 24 घंटे के भीतर नहर पटरी से 02 अभियुक्तों को लूटे गए मोबाइल के साथ दबोचा गया। पंजीकृत अभियोग में धारा 317, 38 बीएनएस की बढोतरी की गई।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1.  अमन पुत्र अशोक निवासी  ग्राम ठसका, कोत. मंगलौर हरिद्वार 10th पास
  2. सुनित पुत्र धर्मसिह निवासी ग्राम ठसका, कोत. मंगलौर हरिद्वार 8thपास

बरामद माल

  •  मोबाईल फोन एप्पल कम्पनी

पुलिस टीम

  • उपनिरीक्षक अंशुल अग्रवाल
  • कानि. 530 शहजाद
  • कानि. 540 मोहन पंवार
  • कानि. 312 विनोद
  • कानि. 96 विपिन सकलानी
Previous post

हार्ट पेशेंट्स की पहली पसंद बना श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, टावर व वायरलैस पेसमेकर एवं आरबिटल के लिए अन्य राज्यों से इन्दिरेश हॉस्पिटल पहुंच रहे हार्ट पेशेंट

Next post

उत्तराखंड को अपराध और नशा मुक्त बनाना प्राथमिकता – डीजीपी अभिनव कुमार

Post Comment

You May Have Missed