कोटद्वार न्यूज़ के सम्पादक अवनीश अग्निहोत्री की मुहिम लाई रंग, सूचना आयोग ने PTA गठन को लेकर दिए निर्देश, शिक्षा विभाग ने अब पूरे प्रदेश के विद्यालयों के लिए जारी किया ये आदेश …

कोटद्वार न्यूज़ के सम्पादक अवनीश अग्निहोत्री की मुहिम लाई रंग, सूचना आयोग ने PTA गठन को लेकर दिए निर्देश, शिक्षा विभाग ने अब पूरे प्रदेश के विद्यालयों के लिए जारी किया ये आदेश …

देहरादून। कोटद्वार में अभिभावक शिक्षक संघ से जुड़े एक मामले में मुख्य सूचना आयुक्त राधा रतूड़ी ने सुनवाई करने के साथ ही राज्य के सभी विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक संघ के निर्वाचन में जागरूकता को लेकर निर्देश देने की बात कही है। साथ ही शिक्षा विभाग के अपीलीय अधिकारी ब्लॉक दुगड्डा BEO अमित चंद को निष्पक्ष, नियमानुसार और समयबद्ध सुनवाई करने लिए सूचना आयोग ने कहा कि राज्य के सभी अपीलीय अधिकारियों को ऐसे अधिकारियों से प्रेरणा लेते हुए कार्य करना चाहिए। इस मामले की सुनवाई के बाद अब कोटद्वार ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सभी जगह नियमावली के अनुसार ही अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया जा रहा है। स्कूलों में शिक्षक अभिभावक संघ के गठन हर हाल में करना होगा, इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं। उन्हें तय शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार स्कूलों में एसोसिएशन का गठन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

कोटद्वार न्यूज़ के सम्पादक अवनीश अग्निहोत्री की अपील पर सुनवाई करते हुए सूचना आयोग ने शिक्षा सचिव और निदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र जारी किया था, जिसमें शिक्षा विभाग को स्कूलों में शिक्षक अभिभावक संघ का गठन सुनिश्चित करने के लिए सभी स्कूलों को शिक्षक अभिभावक संघ गठन की नियमावली से अवगत कराने के आदेश दिए गए थे।

निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती ने सूचना आयोग के पत्र का हवाला देकर सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं। कि वह सभी स्कूलों में शिक्षक अभिभावक संघ का गठन शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार करें। उन्होंने स्कूलों को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा नियमावली-2006 के प्रावधानों के तहत एसोसिएशन के गठन की प्रक्रिया करने के लिए कहा है। डॉ. सती ने कहा कि शैक्षिक कैलेंडर में इसका उल्लेख किया जाता है और स्कूलों को इसके अनुसार ही अनिवार्य रूप से शिक्षक अभिभावक संघ का गठन करना होगा।

Post Comment

You May Have Missed