कर्णप्रयाग बहुगुणा नगर व गोपेश्वर हल्दापानी भूस्खलन प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाएः डा. धनसिंह रावत

कर्णप्रयाग बहुगुणा नगर व गोपेश्वर हल्दापानी भूस्खलन प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाएः डा. धनसिंह रावत

  • प्रभारी मंत्री डा. धनसिंह रावत ने की मानसून अवधि के दौरान आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा

गोपेश्वर (चमोली)। सूबे के कैबिनेट मंत्री एवं चमोली जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को चमोली पहुंच कर मानसून अवधि के दौरान आपदा प्रबंधन तैयारियों को लेकर देर सांय तक समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कर्णप्रयाग के बहुगुणा नगर और गोपेश्वर हल्दापानी भूस्खन प्रभावित जो अपने भवनों पर रह रहे है उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वय, सहयोग और टीम भावन से काम करने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि बरसात में राजमार्ग एवं ग्रामीण सड़कों को खोलने के लिए पर्याप्त संख्या में मशीनें एवं मैनपावर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सड़क अवरूद्व होने पर कम से कम रिसपांस टाइम रखते हुए उनको सुचारू किया जाए। जो सड़के अभी बंद है उनको खोलने के लिए तेजी से काम किया जाए। उन्होंने जल संस्थान को निर्देशित किया कि बरसात के दौरान नगर क्षेत्रों में गंदे पानी की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। तत्कालिक तौर पर शुद्व पेयजल के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। जनपद के दूरस्थ गांव क्षेत्रों के सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं तक पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए। गांव क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त विद्युत पोल एवं झूलते विद्युत तारों को ठीक किया जाए। विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए एडवांस में ट्रांसफार्मर मंगवा कर रख लिए जाए।

प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को सभी एएनएम सेंटर, सीएचसी व पीएचसी में क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वन विभाग को वन क्षेत्रों में सभी पैदल मार्गो को सुचारू रखने को कहा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पशुओं में लम्पी स्किन रोग फैलने से पशुपालक चिंतित है। पशुओं का समय पर टीकाकरण के साथ ही पशुपालकों को आपदा से राहत देने के लिए शासन को प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने प्रभारी मंत्री को बरसात के दौरान जनपद में क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों एवं अवरूद्व सड़कों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, गोपेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, सहकारिता बैंक अध्यक्ष गजेन्द्र रावत, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, सीडीओ डॉ ललित नारायण मिश्र, एडीएम डॉ अभिषेक त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

 

Previous post

महाविद्यालय में पौधरोप कर  किया उच्च शिक्षा मंत्री ने हरेला पर्व का शुभारंभ

Next post

एसीएस राधा रतूड़ी ने राज्य से जल्द से जल्द बालश्रम, भिक्षावृति तथा बाल विवाह समाप्त करने हेतु ठोस एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए 

Post Comment

You May Have Missed