हर्षोल्लास से मनाया गया चमोली जिले में कारगिल विजय दिवस, हुए विभिन्न कार्यक्रम

हर्षोल्लास से मनाया गया चमोली जिले में कारगिल विजय दिवस, हुए विभिन्न कार्यक्रम

कारगिल शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

गोपेश्वर/नारायणबगड़ (चमोली)। शौर्य एवं पराक्रम का उत्सव ‘‘कारगिल विजय दिवस’’ चमोली जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया। जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय गोपेश्वर के जिला पंचायत परिसर और सभागार में आयोजित किया गया।

जिला पंचायत परिसर में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हिमांशु खुराना सहित जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि.) भास्कर बनर्जी, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान और जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ने कारगिल शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। पुलिस एवं एनसीसी जवानों ने शहीदों को सलामी दी। कारगिल युद्ध में देश के 527 जिसमें उत्तराखंड राज्य के 75 और चमोली जनपद के 11 जवानों ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया था। ब्लाक स्तरों पर भी शौर्य दिवस पर पौधरोपण सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

शौर्य दिवस पर जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल शहीद नायक दिलवर सिंह के भतीजे रोहित, शहीद राइफल मैन अमित नेगी के चाचाजी बलवंत सिंह, शहीद सिपाही हिम्मत सिंह के परिजन विक्रम सिंह, शहीद नायक आनंद सिंह के भाई खुशाल सिंह को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीलंका में लिबरेशन तमिल टाइगर के उग्रवादियों से लोहा लेते हुए शहीद राइफल मैन सुरेन्द्र सिंह की पत्नी शांति देवी, नायक आनंद सिंह की पत्नी कला देवी एवं शहीद सैनिक जगदीश प्रसाद पुरोहित पत्नी ऊषा देवी को भी सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम अपने देश के अमर शहीदों की शहादत से खुली हवा में सांस ले रहे है। उन्होंने सभी को सैनिकों के अदम्य साहस एवं शौर्य गाथाओं से प्रेरणा लेने की बात कही। समारोह में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान कारगिल दिवस की पूर्व संध्या पर संपन्न वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता वॉलीबॉल हॉस्टल तथा उपविजेता स्पोर्ट्स ट्रेनीज टीम के खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। 

इधर कर्णप्रयाग महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस पर कारगिल शहीदों के चित्रों पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर प्रभारी प्राचार्य डॉ. एमएस कण्डारी, डॉ. आरसी भट्ट, डॉ. वाईसी नैनवाल, डॉ. राधा रावत, डॉ. चन्द्रावती टमटा, डॉ. कविता पाठक, डॉ. हरीश चन्द्र रतूडी, डॉ नेतराम,.डॉ. नेहा तिवारी पाण्डेय, ने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की।

दूसरी ओर नारायणबगड़ विकास खंड में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों ने कारगिल में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कारगिल युद्ध में शहीद हुए सिमली निवासी सतीश चंद्र सती के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई, इसके अलावा अन्य शहीदों को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी, प्रेम सिंह, दयाल सिंह तडाकी, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed