कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 400 करोड़ क्लब से बस कुछ दूर

कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 400 करोड़ क्लब से बस कुछ दूर

मुंबई : ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। यह फिल्म न केवल दर्शकों का दिल जीत रही है, बल्कि कमाई के मामले में भी एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है। सुपरहिट फिल्मों जैसे ‘सैयारा’ (329.2 करोड़), ‘वॉर 2’ (236.55 करोड़) और ‘कुली’ (285 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब ‘छावा’ (600 करोड़) को टक्कर देने की राह पर है। यह फिल्म साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

10वें दिन 37 करोड़ की कमाई, कुल कलेक्शन 396.65 करोड़

Sacnilk के अनुसार, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने अपने दूसरे शनिवार यानी 10वें दिन 37 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। हालांकि, इस दिन के आधिकारिक आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन अगर यह आंकड़ा सही है तो फिल्म का कुल कलेक्शन अब 396.65 करोड़ रुपये हो गया है। यह फिल्म 400 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस कुछ कदम दूर है।

दिन-ब-दिन कलेक्शन का लेखा-जोखा

फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग दी। दूसरे दिन 45 करोड़, तीसरे दिन 55 करोड़ और चौथे दिन 63 करोड़ का कलेक्शन किया। पांचवें दिन फिल्म ने 31.5 करोड़, छठे दिन 34 करोड़, सातवें दिन 25.25 करोड़ और आठवें दिन 21.15 करोड़ रुपये कमाए। पहले हफ्ते में फिल्म ने कुल 337.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद नौवें दिन 22.25 करोड़ और दसवें दिन 37 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी।

‘कांतारा’ का जादू और स्टारकास्ट

‘कांतारा चैप्टर 1’ 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। इस फिल्म का निर्देशन और अभिनय दोनों ही ऋषभ शेट्टी ने किया है। उनके साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन दैवेया और जयराम जैसे शानदार कलाकारों ने फिल्म को और भी खास बनाया है।

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से क्लैश, लेकिन कांतारा अडिग

बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का मुकाबला जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से है। हालांकि, इस क्लैश का ‘कांतारा’ की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है। फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बटोर रही है और अपनी रफ्तार से 400 करोड़ के आंकड़े को जल्द ही छूने की ओर बढ़ रही है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ की यह कामयाबी न केवल ऋषभ शेट्टी की प्रतिभा को दर्शाती है, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है।

Post Comment

You May Have Missed