*आउटसोर्स से राज्य के युवाओं को दी जाए नौकरी : महासंघ*
*आउटसोर्स से राज्य के युवाओं को दी जाए नौकरी : महासंघ*
देहरादून।
उत्तराखंड राज्य निगम कर्मचारी-अधिकारी महासंघ ने कई निगमों और बोर्डों में आउटसोर्स के माध्यम से की जा रही भर्तियों में राज्य के युवाओं को रखने की मांग की है। साथ ही सरकार परिवहन निगम में बीते तीन माह में की गई भर्तियों की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई।
महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुंसाई और महासचिव बीएस रावत ने कहा, वन विकास निगम, परिवहन निगम, गढ़वाल मंडल विकास निगम, कुमाऊं मंडल विकास निगम, जल निगम जल संस्थान समेत अन्य निगमों व बोर्डों में आउटसोर्स भर्तियों में कंपनियों के माध्यम में बाहरी राज्य के युवाओं को रखा जा रहा है। प्रदेश के युवाओं को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है। महासंघ का आरोप है कि आउटसोर्स भर्तियों में कुछ अधिकारियों की संलिप्तता है। प्रदेश के युवा नौकरी के लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं, जबकि आउटसोर्स कंपनियों बाहरी युवाओं को नौकरी दे रही हैं। वन विकास निगम में 1700 कर्मचारियों का ढांचा है, लेकिन वर्तमान समय में 800 कार्मिक ही रह गए है। जून माह से 350 के लगभग आउटसोर्स पर कर्मचारी और कंप्यूटर आपरेटर रखे गए हैं। जिन कामगारों की फील्ड में आवश्यकता है, वहां पर कोई कार्मिक नहीं रखा जा रहा है।
Post Comment