जितेंद्र कुमार ने बॉडी बिल्डिंग में जीता सिल्वर

जितेंद्र कुमार ने बॉडी बिल्डिंग में जीता सिल्वर

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली पुलिस के जितेन्द्र कुमार ने ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर में दम दिखाया। बॉडी बिल्डिंग में सिल्वर जीतकर उन्होंने जनपद का नाम रोशन किया। एसपी सर्वेश पंवार ने जितेंद्र को सम्मानित किया। हरियाणा के करनाल में आयोजित 74वें ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर। प्रतियोगिता में चमोली पुलिस के हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार ने अपनी शानदार फिज़िक का प्रदर्शन करते हुए देश में उत्तराखंड का नाम रोशन किया। कठोर मेहनत और समर्पण के चलते जितेंद्र कुमार ने 70 किग्रा वर्ग बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में द्वितीय स्थान  हासिल कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने जितेंद्र कुमार की शानदार उपलब्धि पर खुशी का इजहार करते हुए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जितेंद्र कुमार ने साबित कर दिया है कि पुलिस के जवान ड्यूटी के साथ खेलों में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस तरह जितेंद्र का शानदार प्रदर्शन युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत भी है।

Previous post

विधायक बिशन सिंह चुफाल से पूछी 30 साल की उपलब्धियां, भाजपा कार्यकर्ता योगी कन्याल ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

Next post

नंदादेवी राजजात यात्रा के प्रस्ताव जल्द होंगे तैयार – सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी

Post Comment

You May Have Missed