*जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल*

*जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल*

*जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल*

पौड़ी।
पाबौ ब्लाॅक में सड़क से मलबा साफ कर लौट रही जेसीबी मशीन के ब्रेक फेल हो जाने के चलते उसमें सवार लोनिवि कर्मी व ऑपरेटर इसकी चपेट में आ गए। हादसे में दोनों घायल हो गए। लोनिवि कर्मी को रेफर किया गया है।
पाबौ ब्लॉक के लोनिवि की जेसीबी मशीन बिडोली रोड पर मलवा साफ कर वापस लौट रही थी। तभी अचानक से ढलान पर जेसीबी के ब्रेक फेल हो गए। जिससे जेसीबी में सवार बेलदार सुशील कुमार निवासी ताल इसकी चपेट में आ गए। सूचना पर परिजनों ने उन्हें पहले सीएचसी पाबौ पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल पौड़ी रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर नासिर ने बताया कि सुशील की हालत गंभीर है। जबकि ऑपरेटर को हल्की चोंटें आई हैं। दोनों का उपचार किया जा रहा है।

Previous post

*साइबर अपराध विषय पर संगोष्ठी का अयोजन, सतर्कता से सोशल मीडिया का करें प्रयोग- सिविल जज सिमरन जीत कौर*

Next post

*सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया तीन दिवसीय साहित्यिक महोत्सव का शुभारंभ* *राज्य में शुरू हुई 95 जन औषधि केंद्र व जन सुविधा केंद्रों की शुरुआत*

Post Comment

You May Have Missed