*कोंज पौथनी मोटर मार्ग खुलने में लगेंगे 2 से 3 दिन,सड़क 750 मीटर हुयी है वास आउट,मोटर मार्ग बंद होने से गांव में फंसी तीन गंभवती महिलाएं*

*कोंज पौथनी मोटर मार्ग खुलने में लगेंगे 2 से 3 दिन,सड़क 750 मीटर हुयी है वास आउट,मोटर मार्ग बंद होने से गांव में फंसी तीन गंभवती महिलाएं*

*कोंज पौथनी मोटर मार्ग खुलने में लगेंगे 2 से 3 दिन,सड़क 750 मीटर हुयी है वास आउट,मोटर मार्ग बंद होने से गांव में फंसी तीन गंभवती महिलाएं*

गोपेश्वर।
चमोली जनपद में बीते 12 अगस्त को भारी बारिश से गोपेश्वर घिघंराण कुजौमेकोट कोजपौथनी मोटर मार्ग अतिवृष्टि से 15 – 20 अलग-अलग जगह पर क्षतिग्रस्त हुआ है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के 700 परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के घिघंराण कोंज पौथनी मोटर मार्ग के अवरूद्ध होने से खंडरा, काणा कौजपुथनी, बैलीधार के ग्रामीणों का जिला मुख्यालय से पूर्ण रूप से संपर्क कट गया है। जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कोंज पोथनी के ग्रामीण और वहीं के वाहन चालक आशीष कठैत , दिनेश कुंवर , ग्रामीण लक्ष्मण सिंह कठैत , मनोज कठैत , राजभर सिंह ने बताया पिछले दिनों अति वृष्टि , बादल फटने , भूस्खलन और मलवा आने से मुख्यालय को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क जगह जगह वाधित हैं । लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है । गांव में तीन गर्भवती महिलाओं का प्रसव आज कल होना है । सड़क की हालत इतनी खराब है कि पैदल चलना भी दूभर हो गया है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को वाहनों से भी जिला चिकित्सालय कैसे पहुंचाये ! गांव के वाहन चालकों का कहना है सड़क वाधित होने से वाहन नहीं चल पा रहे हैं । ऐसे में वाहनों के लिये बैंक के ऋण की किश्त कैसे चुकायें!
बोले अधिकारी
लो नि वि के अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान ने कहा कुंजों मैकोट , कोंज पोथनी इलाके में पिछले दिनों हुयी अतिवृष्टि से मैकोट के समीप सड़क 750 मीटर क्षतिग्रस्त हुआ । क्षेत्र में 15 – 20 स्थानों सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी थी 15 जगह पर क्षतिग्रस्त स्थानो पर सड़क ठीक कर दी गयी । मैकोट के समीप सड़क वास आउट हुई है। उस पर सुरक्षा दिवाल का कार्य किया जा रहा है ।

 

Previous post

*विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की उठाई मांग*

Next post

*सिस्टम हुआ हैंग:-छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ हुआ खिलवाड़, एबीवीपी ने कुलपती व परिक्षा केंद्र का किया पुतला दहन, आंदोलन की दी चेतावनी*

Post Comment

You May Have Missed