*चमोली जनपद में 20 घंटे से बरसती रही आफत की बारिश,* *बिरही प्लांट में 2 कर्मियों की फसे होने की सूचना, रेस्क्यू कार्य जारी*
*चमोली जनपद में 20 घंटे से बरसती रही आफत की बारिश,*
*बिरही प्लांट में 2 कर्मियों की फसे होने की सूचना, रेस्क्यू कार्य जारी*
गोपेश्वर।
जनपद चमोली में रविवार देर रात से लगातार बारिश होने के चलते कई जगहों पर लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । बिरही गंगा पर निर्मित हाइड्रो पावर लिमिटेड प्लांट में गाड़ी गांव के पास वाला पुल और संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमें प्लांट में 2 लोग फंस गए हैं। थाना चमोली की पुलिस थाना अध्यक्ष कुलदीप रावत के नेतृत्व में मौके पर पहुंची है और दोनों लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए कोशिश की जा रही है उन्होंने बताया कि जनपद चमोली थाना अंतर्गत पीपलकोटी और छिनका में सड़क अवरुद्ध है लेकिन प्लांट पर फंसे दो लोगों को निकालने के लिए प्राथमिकता के साथ पूरी टीम माय फोर्स पहुंची है।।पुलिस अधीक्षक प्रमेद्र डोबाल ने कहा कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जनपद चमोली के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर बाधित होने के कारण ट्रैफिक रोक दिया गया है। जोशीमठ क्षेत्र अंतर्गत स्थान बद्रीनाथ से गोविंदघाट आने वाले सभी वाहन तथा गोविंदघाट और जोशीमठ से पीपलकोटी जाने वाले सभी वाहन यथास्थान बने रहेंगे। आपातकालीन परिस्थिति को छोड़कर कोई भी ट्राफिक मूवमेंट अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंधित किया जाता है।
यह रहा जनपद के मोटर मार्गो का हाल
मुख्य मोटर मार्ग-
•गौचर से बद्रीनाथ मोटर मार्ग 10 स्थानों में याता-यात हेतु बाधित है।
•गोपेश्वर-मण्डल-चोपता मोटर मार्ग याता-यात हेतु सुचारू है।
• कर्णप्रयाग-गैरसैण मोटर मार्ग याता-यात हेतु खुला है।
•कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग याता-यात हेतु खुला है।
Post Comment