*पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी स्मृति वन की रजत जयंती पर बदरी वन में किया सघन पौधारोपण*

*पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी स्मृति वन की रजत जयंती पर बदरी वन में किया सघन पौधारोपण*

*पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी स्मृति वन की रजत जयंती पर बदरी वन में किया सघन पौधारोपण*

गोपेश्वर।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में बदरीनाथ के बामणी गांव स्थित “राजीव गांधी स्मृति बदरी वन” में स्थानीय निवासियों , तीर्थ पुरोहितों , युवा कांग्रेस , महिला मंगल दल की महिलाओं ने मिलकर सघन पौधारोपण रोपण किया गया।
युवक कांग्रेस 20 अगस्त 1999 को बदरीनाथ पुरी में वृक्षारोपण प्रारंभ कर लगातार कुछ सालों तक वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया था।
बदरीनाथ के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बलदेव मेहता ने बताया कि , 1999 में युवा कांग्रेस के तत्कालीन जिलाध्यक्ष मनोज रावत के नेतृत्व में जब युवा कांग्रेस चमोली ने पौधारोपण का संकल्प लिया था तब बदरीपुरी वृक्ष विहीन हो चुकी थी। अब स्थानीय लोगों के सहयोग से हर साल 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर होने वाले वृक्षारोपण से बदरीपुरी से लेकर माणा तक कई हिस्सों में वन का स्वरूप ले चुके हैं। पूर्व विधायक केदारनाथ औमनोज रावत ने कहा कि , स्थानीय लोगों , युवाओं और महिलाओं के सहयोग सहयोग से यह संभव हुआ , अगले साल हम राजीव गांधी स्मृति बदरी वनों की स्वर्ण जयंती को धूम धाम से मानकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में बने इन सभी वनों को भगवान् बदरी विशाल को समर्पित करेगें। इस अवसर पर बीकेटीसी के पूर्व सदस्य दिनकर बाबुलकर, शिव सिंह रावत , महिला मंगल दल अध्यक्ष मनोरमा देवी, उत्तम मेहता,विधानसभा अध्यक्ष केदारनाथ युवा कांग्रेस कर्मबीर सिंह कुंवर, प्रेदश सचिव विभांशु बर्तवाल, गोस्वामी , सरिता रावत, पार्वती देवी, सविता देवी, यशोदा देवी, इशू, आदि मौजूद थे।

Previous post

*टमाटर के बाद प्याज के बढ़ेंगे भाव! सरकार ने अभी से इंपोर्ट पर लगाया 40 फीसदी शुल्क*

Next post

*फ्रांस की सहायता से औली के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा* *जोशीमठ नगरपालिका और फ्रांस के शियावरी के साथ समझौता होगा*

Post Comment

You May Have Missed